सुभाष पाठक, फरवरी 15 -- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के संयुक्त सचिव कृष्णा अल्लावरु को बिहार कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसके जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को ये मैसेज देने की कोशिश की जा रही है, कि बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बेहद गंभीर है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि अल्लावरु न केवल वंचित वर्गों को सशक्त बनाने की कांग्रेस पार्टी की कहानी में फिट बैठते हैं, बल्कि पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ उनका घनिष्ठ संबंध विधानसभा चुनावों से पहले संगठन को फिर से मजबूत करने में मदद करेगा। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का नेतृत्व करने के लिए युवा और ऊर्जावान नेताओं को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। हरियाणा, महाराष्ट्र में हालिया चुनावी उलटफेर के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ग...