दिल्ली, जून 5 -- इटली के सिसली द्वीप का माउंट एटना हजारों सालों से लगातार लावा उगल रहा है.यह लोगों के लिए तो खतरनाक है लेकिन वहां के पेड़-पौधों और जानवरों के लिए काफी खास है.इटली के माउंट एटना के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.यह दुनिया का सबसे सक्रिय "स्ट्रेटोवोल्केनो" है.स्ट्रेटोवोल्केना का मतलब त्रिकोणीय ज्वालामुखी है, जो लावा, राख और पत्थरों की परत से बना होता है और तेजी से विस्फोट करता है.यह यूरोप का सबसे बड़ा और सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और उन ज्वालामुखियों में शामिल है जिनकी अच्छे तरीके से निगरानी की जाती है.इसके अलावा यह ऐसा ज्वालामुखी जिसके सबसे लंबे समय के दस्तावेज मौजूद हैं और यह यूनेस्को के विश्व धरोहरों में भी शामिल है.माउंट एटना कहां है?माउंट एटना, इटली के सिसली द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित कतानिया शहर के ऊपर मौजूद है.इसकी ऊंचाई 3,3...