नई दिल्ली, मई 24 -- भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले, एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 वैरिएंट कितना खतरनाक भारत में कोविड-19 के नए वैरिएंट एनबी.1.8.1 का एक मामला और एलएफ.7 वैरिएंट के चार मामले सामने आए हैं। यह जानकारी भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़े से मिली। मई 2025 तक की स्थिति के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एलएफ.7 और एनबी.1.8.1 सब-वैरिएंट को निगरानी में रखे जाने वाला स्वरूप मानता है, न कि चिंताजनक वैरिएंट के रूप में। मगर, ये वे स्वरूप हैं जिनकी वजह से चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबररहेंगे या जाएंगे मोहम्मद यूनुस, 2 घंटे तक अंदरखाने चली बैठक; क्या लिया गया फैसला बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनूस के इस्तीफे की अटकलों को फिलहाल व...