पीलीभीत, अप्रैल 20 -- बीसलपुर। गांव कितनापुर में तीन मकानों में नकब लगाकर हजारों की चोरी कर ली। जिससे पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोग चोरों को लेकर भयभीत हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। गांव कितनापुर निवासी भुल्लन खां, कल्लू खां का परिवार खलीलाबाद में भट्टे पर ईट पथाई का काम करता है। तीनों के मकान बंद थे। बीती रात बदमाशों ने नेमचंद अपनी पत्नी व बच्चें के साथ कमरे के बाहर सो रहा था। बदमाशों ने तीनों मकानों के पीछे दीबार में नकब लगा दिया और मकानों के अंदर रखे बर्तन, आभूषण आदि हजारों का सामान चोरी कर लिया। जब सुबह तीन मकानों में लोगों ने नकब लगे देखे तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया। गांव में चोरों को लेकर दहशत व्याप्त हो गयी है। वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। नकब लगाकर की गयी चोरियों की सूचना पुलिस को दे दी गयी ...