पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत/बीसलपुर। बीसलपुर के खाते में एक और उपलब्धि आ गई है। तहसील बीसलपुर को कमिश्नरी बरेली से जोड़ने के लिए की जा रही एक पुल की डिमांड पूरी हो गई है। बीत रहे वर्ष में कितनापुर भौरुआ पुल बनाने के लिए शासन ने मंजूरी दी है। विधायक विवेक वर्मा के प्रयासों से मिली मंजूरी के सापेक्ष 31.69 करोड़ की लागत से पुल बनाया जाएगा। बीसलपुर तहसील से बरेली जाने के लिए पहले 42 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी। पर अब यह यात्रा दस किलोमीटर घट जाएगी। कितनापुर भौरुआ पुल बनने की मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आए थे तब बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने अपने कार्यों के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे थे। इन प्रस्तावों में कितनापुर और भौरुआ के मध्य मार्ग पर देवहा नदी क...