दुमका, फरवरी 23 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट -गुरुनाथ पहाड़ी स्थित इंटरनेशनल स्कूल आफ दुमका शाखा सरैयाहाट किड्स प्ले स्कूल का रविवार को प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नन्हें नन्हें स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों का दिल जीत लिया। इन बच्चों ने सरस्वती वंदना, भोलेनाथ, गणेश भगवान एवं अन्य धार्मिक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिया । इसके साथ ही भारतीय संस्कृति की झलक एवं अंग्रेजी व हिंदी में कई कविताएं की प्रस्तुति कर अभिभावकों का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम समाप्ति पर बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनैना देवी ने कहा कि बच्चों के शिक्षा में उनका नींव मज़बूत, वैज्ञानिक औ...