कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर। डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप क्रिकेट अकादमी की ओर डॉ. नागेन्द्र स्वरूप की स्मृति में आयोजित किड्स प्रीमियर लीग में शनिवार को मैच खेला गया। इस मुकाबले में वीएसआईसीएस इलेवन ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए गुलाम मोइनुद्दीन इलेवन को 55 रन से पराजित किया। फूलबाग स्थित डीएवी कॉलेज के मैदान में खेले गए मैच में वीएसआईसीएस इलेवन ने 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज में सनी ने 70 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अर्पण राठौर ने 42 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलाम मोइनुद्दीन इलेवन की टीम 18वें ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए अहसान ने 30 रन और आयुष्मान कौल ने 13 रन बनाए। गेंदबाज वंश वर्मा ने चार विकेट झटके, जबकि शिवांश ने एक विकेट हासिल किया। उत्कृष्ट बल्लेबाज़ी...