लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यम सामाजिक संस्था और एपिक इवेंटस की ओर से मदर्स डे के उपलक्ष्य में पर सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय बौध शोध संस्थान में किड्स गॉट टैलेंट सीजन-2 का आयोजन किया गया। टैलेंट शो में पांच महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें रैम्प वॉक, बेबी शो, डांस और गायन का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों ने तालियां बटोरी। बच्चों के साथ उनकी मम्मियों ने मंच पर रैम्प वॉक की। प्रतियोगिता में नियति पाण्डेय को लिटिल पर्ल का अवार्ड मिला। इसके साथ ही श्रीनय वर्मा को क्यूटेस्ट बेबी, श्रेयांशी को स्पार्कल गर्ल, अब्बास रजा को फैशन स्टार और आयुषी सिंह को डांसिंग स्टार का अवार्ड मिला। वहीं जूनियर डांस प्रतियोगिता में कामाख्या सिंह को पहला स्थान मिला। दूसरे स्थान पर अमोली और तीसरे नम्बर पर रियांशी ...