गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित डीपीएसजी में चल रही किड्स चैलेंज प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को ग्रेड तीन, चार और पांच के लिए विभिन्न टीमों के बीच डीपीएसजी स्पोर्ट्स फेस्ट फुटबॉल के फाइनल मैच खेले गए। ग्रेड तीन के फाइनल मैच में डीपीएसजी मेरठ रोड ने आईपीएस इंदिरापुरम को 2-0 से हराकर विजय प्राप्त की। ग्रेड चार और पांच के फाइनल मैच में डीपीएसजी मेरठ रोड ने एस्पाम स्कॉटिश स्कूल नोएडा को 4-1 स्कोर से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। डीपीएसजी मेरठ रोड की ओर से लव, मन्नान, विहान और स्वास्तिक ने 1-1 गोल किया, जबकि एस्पाम स्कूल की ओर से अहारन गोल करने में सफल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...