धनबाद, मई 20 -- धनबाद किड्स गार्डेन स्कूल हीरापुर में सोमवार को तीन दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य एसके सिन्हा ने बताया कि समर कैंप में छात्र-छात्राओं को योग और ध्यान, कला और शिल्प, पॉटरी बनाना, फिल्म दिखाना समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर पेंटिंग बनाकर सभी को आकर्षित किया। स्विमिंग व रेन डंस में बच्चों ने मस्ती की। अभिभावकों ने भी समर कैंप की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...