धनबाद, अगस्त 9 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया किड्स गार्डेन सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को राखी बनाओं, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा चौथी से अष्टम तक के छात्र छात्राओं ने राखी बनाओं प्रतियोगिता तथा कक्षा नवम से बारहवीं से मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय निदेशिका डॉ. शोभा सिन्हा,प्रचार्या डॉ. स्नेहलता सिन्हा के प्रोत्साहन से छात्रों ने बढ़- चढकर भाग लिया। चित्रकला विभाग के शिक्षक एस. मल्लिक, ए. चटर्जी के निर्देशन में छात्रों ने अवशिष्ट पदार्थो और अलग अलग चीजें जैसे पुष्प, क्ले,मोती आदि से राखी बनाए। जिसमें अनिकेत कुमार, इशानी घोष, पीयूष ठाकूर, हार्षिका वर्मा, वैष्णवी कुमारी, मास्फ फिरदौस, अनमोल कुमार यादव, आयुष कुमार, सिया कुमारी, आनंद भार्गव, फैजान मुस्तफा, काव्या सिंह, अरघा चटर्जी, रितिन्शु रवानी, जीविका कुमारी आदि ने बेहतर...