धनबाद, जुलाई 27 -- झरिया। किड्स गार्डन सेकेंडरी विद्यालय झरिया से कारगिल विजय दिवस पर शनिवार की सुबह बैंड बाजा के साथ छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। रैली कतरास मोड तक पहुंची। जहां शिक्षक और शिक्षिकाओं के नेतृत्व में वीर गाथा शीर्षक पर बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर कारगिल विजय दिवस पर जवानों को नमन किया। राष्ट्रीय गान, वंदे मातरम के द्वारा सलामी दी। छात्र-छात्राओं ने उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए भाषण, विचार,और नुक्कड नाटक प्रस्तुत किये। विद्यालय की निदेशक डॉ. शोभा सिन्हा, प्रचार्या डॉ. स्नेहलता ने बताया कि बलिदानियों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। कारगिल युद्ध के माध्यम से देश ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया था कि भारत किसी भी स्थिति का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। कार्यक्रम में शालू तिवारी, प्रियंका कुमारी, सुब्रतो कर्मकार, सजल द...