धनबाद, अक्टूबर 31 -- झरिया प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के तत्वावधान में किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल, झरिया में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक भावपूर्ण तथा सुव्यवस्थित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। जिसके बाद राष्ट्रीय प्रतीकों और राष्ट्रगान के साथ वातावरण गर्व और श्रद्धा से ओत-प्रोत रहा।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संयुक्त संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मंच की ओर से विद्यालय के टीचर इंचार्ज असित बनर्जी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राच...