देवघर, जनवरी 16 -- मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर अवस्थित किड्स गार्डन स्कूल में सात दिवसीय ऐनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मधुपुर रेड क्रॉस सोसाइटी और अनुराग वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण गुटगुटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि निशान ग्रुप के सदस्य महेश मिश्रा व उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के सचिव गुफरान जाफरी व डायरेक्टर दरक्शा अंजुम द्वारा अतिथियों को बुके व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित करने के साथ हुई। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर खेल महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया गया। स्पोर्ट्स डे के तहत बच्चों के लिए बैलून रेस, म्यूजिकल चेयर, क्रिकेट सहित कई मनोरंजक एवं प्रतिस्पर्धात्मक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह औ...