फिरोजाबाद, दिसम्बर 6 -- फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठ दिसंबर को 60वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें विद्यालयों की शैक्षणिक उपलब्धियों और विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक और शिक्षात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को स्कूल में वार्ता में प्रशासक डॉ. मयंक भटनागर ने बताया कि मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, विशिष्ट अतिथियों में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित और सीआरपीएफ आईजी मितेश जैन शामिल होंगे। यह आयोजन विद्यालय की शिक्षा, अनुशासन और सर्वांगीण विकास की समृद्ध परंपरा को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने सभी अभिभावकों, आम नागरिकों से ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है। प्रधानाचार्या रूपाली...