मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर 27 पर्यटकों की हत्या किए जाने के बाद से पूरे देश मे आतंकवाद के विरुद्ध भारी आक्रोश है। शुक्रवार को मीरापुर के किड्स केयर पब्लिक स्कूल में बच्चों व शिक्षकों ने आतंकी हमलें में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की l 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कुछ आतंकियों ने वहां घूमने गए पर्यटकों में से 27 लोगो की उनका धर्म पूछकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूरे देश मे आतंकियों के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश छाया है।देशभर में लोग मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे है तथा घर घर से आतंक के खात्मे की मांग उठ रही है। शुक्रवार को मीरापुर के किड्स केयर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों के साथ दो...