किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज, एक संवाददाता। बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में गुरूवार को किड्स कार्निवल कार्यक्रम का रंगारंग आगाज हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि डीईओ नासिर हुसैन, प्रेसिडेंट गौरी शंकर अग्रवाल, स्कूल के निदेशक ललित मित्तल, ट्रस्टी त्रिलोकचंद जैन, ट्रस्टी राजकरण दंफ्तरी, प्रिंसिपल अंकिता जैन, एस एम सी अन्नू मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल की शिक्षण व्यवस्था कि सराहना करते हुए कहा कि यहां बेहतर शिक्षा दी जा रही है और बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को तरासने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षक के साथ साथ अभिभावकों को ध्यान देना जरुरी है, बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। स्कूल से घर जाने के बाद बच्चे मोबाइल में व्यस्त हो जाते...