अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल अलीगढ़ में भव्य "किड्स कार्निवल" का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ आईआईएमटी प्रधानाचार्य शंभू केएन सिंह रावत द्वारा किया गया। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में तीन वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतरीन जोश और तालमेल का प्रदर्शन किया। समूह ए में प्रथम कनक, द्वितीय शिवेश शर्मा, तृतीय दीक्षा बघेल रहीं। समूह बी में प्रथम नीतिका बंसल, द्वितीय परी और तृतीय दिव्यांश रहे। समूह सी में प्रथम नीतिका बंसल, द्वितीय परी, तृतीय दिव्यांश रहे। गायन में शानू, चित्रकला में वैष्णवी ने प्रथम स्थान हासिल किया। बच्चों ने खेलों और व्यंजनों दोनों का भरपूर आनंद उठाया। विद्यालय परिसर हंसी-खुशी की आवाज़ों से गूं...