देवघर, मार्च 12 -- देवघर। किड्स इंटरनेशनल स्कूल देवघर में बुधवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा धूमधाम से होली महोत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल के सभी छोटे-छोटे बच्चे सफेद पोशाक में कुरता पैजामा पहनकर स्कूल पहुंचे। होली महोत्सव को लेकर स्कूल परिसर को आकर्षक रंगों से सजाया गया था। इस दौरान स्कूल प्रबंधन की तरफ से बच्चों के बीच पिचकारी और मिठाईयां बांटी गयी। साथ ही बच्चों ने फूलों और गुलाल से एक दूसरे को गुलाल लगाकर धूमधाम से होली खेली। इस दौरान शिक्षिकाओं ने बच्चों को होली त्योहार का महत्व विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका काम्या मनोहरण एवं शिक्षिकाओं में रंजना कश्यप, संदली वर्मा, संगीता, स्तुति भारद्वाज, श्वेता झा, सभी सहयोगी सहित काफी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे। फोटो-12देव15,16-एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली ख...