देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। बमबम बाबा पथ भुरभुरा मोड़ अवस्थित किड्स इंटरनेशनल स्कूल देवघर में शुक्रवार को छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के बीच हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। मौके पर सभी कक्षाओं की छात्राओं ने रंग-बिरंगी राखियों से अपने-अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों से पेड़ पर राखी बंधवाई गई और पेड़ की रक्षा का महत्व बताया गया। मौके पर विद्यालय की निदेशिका काम्या मनोहरण ने बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व विस्तार से बताया। इसके साथ ही बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, विश्वास और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका रंजना कश्यप, संदली वर्मा, स्तुति भारद्वाज, श्वेता झा, संगीत...