जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- बेल्डीह क्लब में वाईआई जमशेदपुर की ओर से शनिवार को किड्सप्रेन्योर 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए उद्यमिता कौशल सीखने और प्रदर्शित करने का एक अनोखा मंच रहा। शाम 4.30 बजे शुरू हुए आयोजन में बच्चों ने स्वयं अपने स्टॉल लगाए, उत्पाद बनाए और ग्राहकों से संवाद किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में मार्केटिंग, बुक-कीपिंग, प्राइसिंग, सेल्स और टीमवर्क जैसे व्यावहारिक व्यावसायिक कौशल विकसित करना था। कुल 13 क्रिएटिव स्टॉल लगाए गए और 45 से अधिक बाल उद्यमियों ने कपकेक, स्टेशनरी, टॉयज, हैंडमेड प्रोडक्ट्स सहित कई आकर्षक उत्पाद प्रस्तुत किए। मेले को 400 से अधिक लोगों ने देखा और सराहा। अभिभावकों एवं आगंतुकों ने बच्चों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और उद्यमी दृष्टिकोण की खुलकर प्रशंसा की। वाईआई जम...