वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। शिवाला स्थित 1978 से संचालित किड्डी कॉवेन्ट स्कूल को बंद करने की धमकी की शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय में की गई है। आरोप है कि महिला शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। स्कूल की प्रबंधक ममता बधावन ने शिकायत में बताया है कि विद्यालय उच्च शिक्षा प्राप्त महिला शिक्षिकाओं एवं अन्य महिला कर्मचारियों की ओर से संचालित है। स्कूल की संपत्ति को लेकर कुछ लोगों की नीयत ठीक नहीं है। इस कारण वे अपने लोगों के जरिये स्कूल संचालन में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। शिक्षिकाओं तथा छात्रों को परेशान करने के लिए परिसर में मलबा आदि रखा जाता है। इससे दुर्घटना हो सकती है। बीते 23 नवंबर को शौचालय की छत ड्रिल मशीन से तोड़ कर गिरा दी गई। स्कूल को बचाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...