देवरिया, अगस्त 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के राघव नगर स्थित किड्जी स्कूल परिसर में धरोहर नाम की एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रहीं। प्रदर्शनी में जिलाधिकारी व विद्यालय के छात्र- छात्राएं पुराने वस्तुओं व 200 देशों के जारी सिक्के का अवलोकर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। डाक टिकट संग्रहकर्ता हिमांशु सिंह द्वारा भारतीय स्वाधीनता संग्राम के शहीदों व राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के ऊपर 180 देशों द्वारा ज़ारी डाक टिकट तथा विशेष आवरण, रोटरी इंटरनेशनल, रेडक्रॉस पर ज़ारी टिकट, कोरोना, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट्स पर संग्रह की प्रदर्शनी लगाई गई थी। वहीं प्रदर्शनी में 200 देशों के ज़ारी सिक्के, 165 देशों के कागजी नोट, 170 देशों के ध्वज के डाक टिकट, रामायण एवं महाभारत पर टिकटों का सेट, पीतल के पुराने ...