बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- किड्ज़ केयर कॉन्वेंट में धूमधाम से मना बाल दिवस फोटो: किड्स केयर: बिहारशरीफ के हाजीपुर मोहल्ला स्थित किड्ज़ केयर कॉन्वेंट में कार्यक्रम में शामिल बच्चे। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। हाजीपुर मोहल्ला स्थित किड्ज़ केयर कॉन्वेंट में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही स्कूल परिसर बच्चों की हंसी और खेल-खिलौनों से भरा रहा। मुख्य द्वार पर बैलून गेट, परिसर में रंगीन सजावट और ग्रीन कारपेट से स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। बच्चों को मुंह मीठा कराने के बाद केक काटकर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई। प्राचार्या नूतन कुमारी ने बच्चों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया, जबकि विद्यालय के व्यवस्थापक ने सभी बच्चों को उपहार दिए। उपहार मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी से दमक उठे...