बागेश्वर, सितम्बर 22 -- आदर्श रामलीला कमेटी किड़ई, पचार (रंगीली नाकुरी) की यहां आयोजित बैठक में रामलीला मंचन को लेकर चर्चा की। रामलीला मंचन की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। रामलीला को और बेहतर बनाने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि यह रामलीला क्षेत्र की सबसे पुरानी रामलीलाओं में से एक है। इस विरासत को बचाए रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र राठौर की अध्यक्षता में जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में हुई बैठक में रामलीला मंचन को लेकर सुझाव लिए गए। पूर्व कैबेनेट मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि कलाकार अच्छा अभिनय करें, इसके लिए कलाकारों को अधिक से अधिक तालीम दी जाए। तालीम अच्छी होगी तो मंचन भी अच्छा होगा। इसके लिए लोगो को भी जिम्मेदारी दी गई। व्यवस्थापक टेक चंद्र पांडेय ने कहा कि इस साल रामलीला का मंचन बेहतर ढंग से किया जाएगा। इसके ...