नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में व्यक्तिगत रंजिश को लेकर छह साल के बच्चे के कथित अपहरण और मारपीट के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद समीम शकूरबस्ती का रहने वाला है और उसे घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पकड़ लिया गया। पीड़ित बच्चे को भी बचा लिया गया। पुलिस के अनुसार, 4 नवंबर को सुबह करीब 3:18 बजे सुभाष प्लेस इलाके से छह साल के बच्चे के अपहरण की सूचना देते हुए एक पीसीआर कॉल मिली थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "बच्चे की मां ने बताया कि उनका बेटा 3 नवंबर को शाम 7 बजे के आसपास पास की एक दुकान पर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। किसी ने उसका अपहरण कर लिया होगा, यह संदेह होने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।" अधिकारी ने बताया कि मां की शिकायत के आधार पर पु...