आगरा, अक्टूबर 18 -- तीर्थ नगरी सोरों में रमा एकादशी पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन करते हुए पंचकोसी परिक्रमा लगाई। शुक्रवार की सुबह हरिपदी गंगा के वराह मंदिर घाट से पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। परिक्रमा के ठहराव स्थलों पर जगह-जगह लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान व भंडारे की व्यवस्था की है। शुक्रवार की सुबह रमा एकादशी पर ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष शरद कुमार पांडेय के साथ भक्तों ने हरिपदी किनारे भगवान वराह व मां गंगा की पूजा करने के बाद परिक्रमा लगाना शुरू कर दिया। श्रद्धालु समूह में परिक्रमा मार्ग पर संकीर्तन करते हुए निकले। सोरों में परिक्रमा मार्ग पर स्थित मंदिर सूर्यकुंड, दूधेश्वर, साध्वी रत्नावली समाधि स्थल, बटुक भैर...