बस्तर, जुलाई 15 -- टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर किडनैपिंग के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी लोकसभा सीट से कोंडागांव में मजदूरी करने गए 9 मजदूरों को पुलिस ने बंदी बना लिया है। उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। महुआ मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप लगाया है कि बस्तर डिवीजन के कोंडागांव इलाके में एक निजी स्कूल में बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा था। यहां उनकी लोकसभा सीट कृष्णानगर के कई मजदूर काम करने आए थे। इनमें से 9 मजदूरों को छत्तीसगढ़ की पुलिस ने उठा लिया है। सांसद का आरोप है कि इन मजदूरों के पास वैध दस्तावेज थे, लेकिन फिर भी इन्हें कंस्ट्रक्शन साइट से जबरन उठा लिया गया है। यह भी पढ़ें- 'स्मार्ट मीटर' ने बढाईं दिल की धड़कनें, बंद मकान का आ गया 1...