दानापुर, अगस्त 9 -- पटना के दल्लूचक चरघरवा से अपहृत विशाल कुमार का शव रूपसपुर के जलालपुर नहर से बरामद किया गया। शव मिलने की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित होने लगे। भाई बादल कुमार से शव की पहचान की। लोगों की भीड़ घर से अनुमंडलीय अस्पताल तक लग गई। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। किडनैपिंग का सीटीसीवी वीडियो देखने के बाद भी पुलिस उसे नहीं खोज पाई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण आक्रोशित का गुस्सा फूट पड़ा। सभी रूपसपुर नहर मार्ग को कोथवां मोड़ के पास टायर जलाकर आगजनी कर जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने खगौल आरओबी को भी जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया, जिससे रूपसपुर खगौल रोड में आवागमन पूरी तरह ठप हो गई। सूचना पाकर एएसपी शिवम धाकड़ दल बल के साथ पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने घटना में शामिल अभियुक्तों के गिरफ्तारी व त...