नोएडा, जुलाई 17 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-11 स्थित मेट्रो अस्पताल के डॉक्टरों ने किडनी के जटिल ट्यूमर को निकाला। डॉक्टरों ने दावा किया कि दिल्ली एनसीआर में किडनी से इतना बड़ा ट्यूमर पहली बार सफलतापूर्वक निकाला गया है। इसके बारे में गुरुवार को डॉक्टरों ने जानकारी दी। मेट्रो अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि 22 गुना 23 सेंटीमीटर (आठ इंच से बड़ा) बड़े ट्यूमर को किडनी से निकाला गया। यह दुर्लभ और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण मामला था। ऑपरेशन और इलाज के लिहाज से भी यह काफी जटिल था। गाजियाबाद के 74 वर्षीय मरीज के बाई किडनी से यह ट्यूमर निकाला गया। मरीज हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास आया था। जांच के बाद मरीज में क्लियर सेल रिनल कार्सिनोमा की पुष्टि हुई, जो बेहद घातक बीमारी है। 30 मई को हुए ऑपरेशन का नेतृत्व यूरोलॉजी विभाग के प्र...