गिरडीह, जनवरी 2 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के चिरुडीह गांव निवासी मासूम बच्चा राजन वर्मा, जो किडनी इन्फेक्शन जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, उसके इलाज में मानवता की मिसाल पेश करते हुए कमलेश रघुकला ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया है। कमलेश ने इस बच्चे की सहायता को लेकर जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करते हुए कहा कि इस जंग में वे बच्चे और उसके परिवार के साथ खड़े रहेंगे। अब तक इलाज के लिए 18 हजार रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और आगे भी मदद जारी रखने का भरोसा दिलाया गया है। कमलेश ने बताया कि सहयोग करने वालों में ब्रदर्स टीम हैदराबाद के सभी सदस्य, इनामुल अंसारी, महेश यादव, पप्पू यादव, पिंटू यादव, प्रवीण यादव, प्रताप बर्नवाल, पप्पू निराला, अली खान, रमेश कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...