नई दिल्ली, जुलाई 13 -- किडनी में स्टोन काफी दर्दनाक होता है। हर दस में से एक इंसान को कभी ना कभी किडनी स्टोन की समस्या से जूझना पड़ता है। खासतौर पर पुरुषों में ये संख्या महिलाओं की तुलना में ज्यादा देखने को मिलती है। दरअसल, किडनी में स्टोन होना भी आपकी खराब लाइफस्टाइल को ही इंडिकेट करता है। आमतौर पर लोगों का मानना है कि नमक ज्यादा खाने या पानी कम पीने की वजह से किडनी में स्टोन बन जाते हैं। लेकिन किडनी में स्टोन के लिए ये 7 कारण भी जिम्मेदार होते हैं।मॉर्निंग की शुरुआत स्ट्रांग कॉफी या चाय सुबह गर्मागर्म चाय या कॉफी से दिन की शुरुआत ज्यादातर लोगों को पसंद है। लेकिन सुबह बिल्कुल खाली पेट जब आपने कुछ ना खाया पिया हो और केवल चाय या कॉफी पी लिया। तो ये ज्यादा नुकसान करती है। दरअसल, चाय और कॉफी दोनों में ऑक्सलेट्स होते हैं। खासतौर पर हेल्दी लगन...