गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स की सर्जरी विभाग की टीम ने एक महिला की किडनी से फुटबॉल साइज के साढ़े तीन किलो के ट्यूमर को निकालकर उसकी जान बचाई है। मरीज के पेट के प्रमुख खून की नली इन्फीरियर वेनाकावा में यह ट्यूमर चिपका हुआ था, जिसकी वजह से सर्जरी बेहद जटिल रही। मरीज की हालत में अब सुधार है। एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने टीम को बधाई दी है। एम्स के मुताबिक, रहवासी अमलेरी गांव की रहने वाली 33 वर्षीय महिला कई महीनों से पेट में दर्द से परेशान थी। बुखार तथा कमजोरी भी आने लगी थी। कई अस्पताल के चक्कर लगाने के बाद थक हारकर वह एम्स की सर्जरी विभाग की ओपीडी में पहुंची। सर्जरी विभाग की टीम ने मरीज को भर्ती कर सीटी स्कैन किया तो पता चला चला कि बाई किडनी में बड़ा ट्यूमर है, जो एक फुटबॉल के साइज ...