चतरा, मई 24 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। किडनी के मरीजों के लिए चतरा सदर अस्पताल में डायलिसिस सुविधा पूर्व से उपलब्ध है। लेकिन अब किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए राहत बड़ी खबर है। चतरा जिले के 11 प्रखंडों में डायलिसिस सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस उद्देश्य के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एस्केज संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (टंडवा) किया है। इस योजना के तहत जिले के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को अब बेहतर और सुलभ डायलिसिस सेवा मिल सकेगी। अभी तक मरीजों को रांची, हजारीबाग, चतरा या अन्य बड़े शहरों में महंगी डायलिसिस सेवाओं के लिए भटकना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की बड़ी बर्बादी होती थी। जिले के सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि चतरा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार...