मुजफ्फर नगर, फरवरी 21 -- एक महिला ने अपने दामाद व डाक्टरों के साथ मिलकर चचेरी बहन से किडनी प्रत्यारोपण के नाम पर 6.25 लाख रुपये से हडप लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने किडनी देने से इंकार कर दिया। पैसे मांगने पर आरोपियों ने पीडित को धमकी दी है। खालापार थाने में तहरीर के आधार पर दो डाक्टरों, लैब संचालक समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला योगेंद्रपुरी निवासी अधिवक्ता इनाम इलाही की पुत्रवधु नसीमा पत्नी सुहेल त्यागी की किडनी खराब है। उसे सप्ताह में दो बार डायलीसिस चल रहा है। आरोप है कि मेरठ के मंगलपांडे नगर गढ रोड पर उसका रिश्तेदार दानिश सहारा पैथलाजी लैब का संचालक है। मार्च 2024 में दानिश व उसकी सास आशय पत्नी हसरत निवासी किठौर मेरठ घर पर आए थे। आशय उसकी पुत्रवधु की चचेरी बहन है। आशय ने उसकी पुत्रवधु क...