पीटीआई, नवम्बर 20 -- दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में किडनी की बीमारी से जूझ रहे 3 मरीज आते हैं। उनके पास डोनर तो होते हैं, लेकिन एक पेच फंस जाने के चलते किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाती है। फिर मैक्स के डॉक्टरों ने एक सलाह दी और तीनों लोगों को नई जिंदगी मिल गई। तीनों मरीज किडनी की आखिरी स्टेज की बीमारी से जूझ रहे थे। डोनर के बावजूद ट्रांसप्लांट न होने की वजह थी, ब्लड ग्रुप का मिसमैच होना। इसके बाद डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि आप अपने डोनर एक्स्चेंज कर लें। ऐसा करने के लिए तीनों परिवार तैयार हो गए।तीनों परिवार ने आपस में बदलीं किडनियां अब समझिए पूरी बात कैसे एक्स्चेंज हुई किडनियां। हर मरीज के घर पर एक अपनी मर्जी से डोनर था, लेकिन किसी का भी ब्लड ग्रुप मैच नहीं हुआ। इसलिए उनके परिवारों ने पेयर्ड किडनी एक्सचेंज का ऑप्शन चुना, जिसमे...