नैनीताल, जून 12 -- नैनीताल, संवाददाता। मानवता की मिसाल पेश करते हुए होटल एसोसिएशन नैनीताल ने गंभीर रूप से बीमार मरीज की मदद कर उसकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नैनीताल निवासी राहुल कुमार की किडनी पूरी तरह फेल हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार यह महंगा इलाज नहीं करा पा रहा था। राहुल की पत्नी सोनिया देवी ने अपने पति की जान बचाने के लिए खुद अपनी एक किडनी दान करने का फैसला लिया। लेकिन ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया में लाखों रुपये की लागत आ रही थी, जो परिवार के लिए संभव नहीं थी। इस पर होटल एसोसिएशन आगे आया और मरीज की आर्थिक मदद के लिए विशेष निधि जुटाई गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि सदस्यों ने आपसी सहयोग से करीब 50 हजार रुपये एकत्र किए जिससे...