प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। फेसबुक पर किडनी ट्रांसप्लांट का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने शनिवार को दूसरी आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शुक्रवार को भी एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। बस्ती जनपद के कोतवाली नगर इलाके में स्थित कंपनी बाग गांधी नगर निवासी पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी कि रानीगंज के बभनमई निवासी रोहित यादव ने उसकी पत्नी की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए किडनी उपलब्ध कराने के नाम पर पांच लाख 75 हजार रुपये ले लिए। लेकिन न किडनी उपलब्ध कराई न रुपये लौटा रहा है। इस पर रानीगंज पुलिस ने रोहित सहित दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को रो...