निज संवाददाता, फरवरी 28 -- बिहार के अस्पताल से डॉक्टर की लापरवाही का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक निजी अस्पताल में किडनी का इलाज कराने आए एक मरीज की जीभ काट दी गई। परिजन का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से जीभ कट जाने पर अस्पताल ने मरीज के मुंह पर टेप और पट्टी लगा दी और सारे कागजात लेकर घर भेज दिया। डॉक्टर ने यहां तक कह दिया कि मरीज कुछ ही दिनों का मेहमान है। पीड़ित युवक विभूतिपुर प्रखंड के शिवनाथपुर गांव निवासी सत्यनारायण पासवान का फिलहाल गंभीर स्थिति में बेगूसराय के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि शिकायत आने पर संबंधित अस्पताल की जांच कराई जाएगी। पीड़ित के छोटे भाई भरत पासवान ने बताया कि उसका बड़ा भाई सत्यनारायण कुछ दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रहा है। इलाज के लिए उसे 25 फरवरी को समस्तीपुर...