कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। बिशनपुर रोड स्थित किडजी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण एवं गोपियों की वेशभूषा धारण कर आकर्षण का केंद्र बने। कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण की झांकी और रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। वहीं बाल गोपालों ने धार्मिक गीतों की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन कर जन्माष्टमी की परंपरा को जीवंत कर दिया। विद्यालय की निदेशिका ब्यूटी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म संपूर्ण मानव जाति के लिए वरदान है। उन्होंने द्वापर युग में कंस के अत्याचारों का अंत कर धर्म की स...