कोडरमा, दिसम्बर 26 -- कोडरमा। किडजी स्कूल, विशुनपुर में क्रिसमस समारोह एवं फन फेयर का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया। समारोह की शुरुआत क्रिसमस ट्री की लाइटिंग के साथ हुई, जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। फन फेयर के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए रिंग टॉस, बॉल थ्रो, फिशिंग गेम सहित कई खेल लगाए गए, जिनमें बच्चों ने खूब आनंद लिया। वहीं खाने-पीने के स्टॉल्स पर टॉफी, पॉपकॉर्न, समोसा, गुपचुप, पेस्ट्री और मोमोज की बिक्री की गई, जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...