किशनगंज, नवम्बर 16 -- किशनगंज। किशनगंज शहर का किड्जी व माउंट लिट्रा जी स्कूल को मुंबई में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। भारत में सर्वश्रेष्ठ नवाचार और सहभागिता के लिए निदेशक मनौवर रिजवी पिनेकल पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। इस सम्मान को लेकर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। स्कूल इस सम्मान को बड़े सम्मान के रूप में बताया है। किड्जी व माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक मनौवर रिजवी ने बताया कि पिनेकल पुरस्कार मिलना बड़े ही गर्व की बात है। इस सम्मान से जहां किशनगंज का मान बढ़ा है। वहीं स्कूल परिवार में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। आगे भी शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने में किडजी व माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल प्रयासरत रहेगी और जिससे जिले में शिक्षा का माहौल और अच्छा बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...