कोडरमा, जून 29 -- कोडरमा। विशनपुर रोड स्थित किडजी विद्यालय में शनिवार को सीसीए एक्टिविटीज के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों के बीच हिंदी तथा अंग्रेजी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किडजी की प्रधानाध्यपिका ब्यूटी सिंह छात्रों को इसकी विशेषता बताते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक तथा शिक्षिकाओं में बबीता सिंह, पम्मी सिन्हा, नरगिस मैंम,अंकित सर, अखिलेश सर, संदीप बरनवाल, पृथ्वीराज ,पुरवा सिन्हा,प्रिया कुमारी ,मधु कुमारी ,पूजा, नेहा,माधुरी मैम , नीतू सिन्हा,नेहा कुमारी ,विनीता मैम, राखी मैम ,रानी, चंचला, रिया,अंजली ,तमन्ना, जूली, ममता इत्यादि मौजूद थे!

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...