हापुड़, नवम्बर 4 -- थाना हापुड़ देहात इलाके में सोमवार की रात आठ बजे किठौर रोड पर एक दुकान के पास खड़े युवकों की एक युवक से कहासुनी हो गई। कहासुनी में ही युवकों ने युवक को पीटा और चाकू घोंप दिया। चाकू से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी का कहना है कि टशनबाजी में किसी ने युवक को नुकीले हथियार से वार कर दिया। जिसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार थाना देहात हापुड़ इलाके के गांव असौडा में इमरान के बेटे 25 वर्षीय अरमान का निकाह 6 महीने पहले ही हुआ था। बताया गया है कि अरमान थाना देहात अन्तर्गत किठौर रोड पर एक शराब के ठेके पास स्थित कैंटीन पर ही कौम कर रहा था। कैंटीन अरमान के रिश्तेदार की है, जबकि अरमान के पापा भी पास में एक शोरूम में थे। बताया गया है कि सोमवार की रात आठ बजे कुछ युवक ...