हापुड़, जून 12 -- मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना में मध्य गंग नहर में मामा के साथ नहाने के दौरान भांजा डूब गया था। जिसका शव गुरुवार को गढ़ के गांव बदरखा में बहता हुआ मिला। जिसको ग्रामीणों ने निकाला और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाकर सुपुर्द किया। किठौर के राधना निवासी सलीम ने बताया कि उसका भांजा उमेर (10) मुज्जफरनगर के बहरी गांव में रहता था। जो बुधवार को किठौर क्षेत्र से निकल रही गंग नहर में नहा रहा था। वह डुबाऊ पानी में पहुंच गया और उमेर बह गया। जिसकी परिजनों के साथ काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे उमरे का शव बहता हुआ गढ़ के गांव बदरखा के रजवाहे में पहुंच गया। जहां ग्रामीणों ने उसका बाहर निकाल लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर उसका फोटो...