मेरठ, जुलाई 11 -- किठौर क्षेत्र में पैसे के लेनदेन में दबंगों ने घर में घुसकर छह महीने की गर्भवती से मारपीट की। महिला का आरोप है कि दबंगों ने नौ दिन से उसके पति को गायब किया हुआ है। थाना पुलिस पर बुधवार को दबंगों के कहने पर महिला को नौ घंटे तक थाने में बैठाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा शाहजहांपुर स्थित मोहल्ला कुरैशियां निवासी महिला नाजरीन पत्नी नौशाद ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह छह महीने की गर्भवती है। महिला का कहना है कि उसके पति नौशाद ने वहीं के रहने वाले समीम से पांच लाख रुपए उधार लिए थे। मंडी में नुकसान होने के चलते उसका पति समीम के रुपए नहीं दे पाया था। आरोप लगाया कि समीम ने साथियों के साथ उसके पति को नौ दिन पहले गायब कर दिया था। पीड़ित...