मेरठ, जून 23 -- मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने किठौर पहुंचकर पार्टी के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ के परिवार को सांत्वना दी। कुछ दिन पहले मतलूब गौड़ के दो भाइयों का अलग-अलग तिथियों में निधन हो गया था। जयंत चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और दुख की घड़ी में पूरे रालोद परिवार को उनके साथ खड़े होने की बात कही। संक्षिप्त संबोधन में कहा कि रालोद पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के उसूलों पर चलती है। सामाजिक ताना-बाना किसी भी तरह से टूटने नहीं दिया जाएगा और सर्व समाज का पार्टी में सम्मान होगा। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, सुनील रोहटा, संगीता दोहरे, आतिर रिजवी, प्रतीक जैन, अक्षय अतलपुर, आशीष पिंटू, साजिद अली एडवोकेट, जावेद प्रधान...