उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। मच्छरों से बचाव के लिए जिले में चलाया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है।बीते कुछ दिनों ने डेंगू का डंक मरीजों को तेजी से बीमार कर रहा है।शुक्रवार को किट से हुई जांच में दस मरीज डेंगू पाजिटिव मिले हैं। बीते दिनों डेंगू जिले के सिकंदरपुर सरोसी, मौरावां समेत अन्य कई जगहों पर डेंगू के मरीज मिले थे। इसपर स्वास्थ्य विभाग ने निरोधात्मक कार्यवाई कराने के साथ बुखार पीड़ित मरीजों की सैंपलिंग भी की थी। इसदौरान किट द्वारा की गई जांच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें मौरावां के एक परिवार के पांच लोग भी शामिल हैं। इसके साथ ही चिलौला गांव में चार और नवाबगंज की एक किशोरी भी डेंगू धनात्मक मिली है। जिसपर स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के घर की 300 मीटर परिधि में निरोधात्मक कार्यवाई कराई ह...