संतकबीरनगर, अगस्त 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिला अस्पताल में बेहतर सुविधा देने के बजाय मरीजों को जांच व दवा के लिए परेशान होना पड़ रहा है। यह हाल तब है जब सरकार मरीजों की सुविधा के लिए पानी की तरह पैसे बहा रही है। अस्पताल में कई दिनों से मरीजों को थायराइड व अन्य कई प्रकार की जांचें नही हो पा रही हैं। हर दिन अस्पताल से पचास से अधिक मरीज बाहर के जांच केद्रों से यह जांच कराने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में जिम्मेदार सरकार के मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है। इन दिनों अस्पताल में मरीजों की संख्या कुछ कम होती नजर आ रही है। लेकिन जो भी मरीज अस्पताल में बेहतर उपचार व जांच की आस में आ रहे हैं, कभी उन्हें दवा बाहर की तो कभी जांच के लिए भटकना पड़ रहा है। इन दिनों...