रामपुर, जून 8 -- जिले में कोरोना की जांच की अभी कोई व्यवस्था नहीं है। इसका कारण कोरोना जांच किट का न होना है। शासन की ओर से सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने स्तर से जनपद स्तर पर ही कोरोना जांच की किट की खरीद करें। सीएमओ ने कोरोना जांच किट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर ऑर्डर बुक करा दिया गया है। जल्द ही किट उपलब्ध होंगी। किट उपलब्ध होते ही जांच शुरू करा दी जाएगी। प्रदेश में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। अपरिहार्य कारणों में ही डॉक्टर और कर्मचारी अवकाश ले सकेंगे। वहीं चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना क्षेत्र छोड़ने से पहले अधिकारियों को जानकारी देंगे। शासन की ओर से सीएमओ को पत्र भेजा गया है। पत्र में स्वास्थ्य...